Sorting by

×

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पांचवें टेस्ट में खेलने पर कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा अपडेट, इंग्लैंड टीम को हो जाएगी टेंशन

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के आखिरी टेस्ट में खेलने को लेकर ऐसा जवाब दिया है कि सस्पेंस खत्म होने की बजाय बढ़ गया है। दरअसल, बुमराह के बारे में इंग्लैंड दौरे से पहले अपडेट दिया गया था कि वो कुल तीन मुकाबले ही खेलेंगे। 
साल की शुरुआ में स्ट्रेस रिएक्शन से जूझने वाले बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट का ख्याल रखते हुए ये फैसला लिया गया था। जिसके चलते उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अन्य तीनों टेस्ट में खेले। इंग्लैंड की टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। द ओवल में होने वाला आखिरी मुकाबला भारत को हर हाल में जीतना होगा जिससे सीरीज को 2-2 से बराबर किया जा सके। 
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि, अगर उन्हें महसूस होता है कि वो पूरी तरह फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध रह सकते हैं तो ये बेहतरीन होगा। अगर वो नहीं भी खेलते तो मेरे ख्याल से हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।
बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 33 ओवर डाले और आखिरी टेस्ट से पहले उन्हें तरोताजा होने के लिए साढ़े चार दिन का समय मिलेगा। भारतीय तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक कुल 119.4 ओवर गेंदबाजी की है। 
साथ ही बुमराह ने तीन मैचों में दो बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे। वह सिराज के साथ सयुंक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। भारतीय टीम निश्चित ही चाहेगी कि बुमराह आखिरी टेस्ट खेले जिससे टीम को सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका मिले। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top