भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को लॉर्ड्स में पिछले मुकाबले में 22 रनों से करीबी हार झेली पड़ी थी। भारत की मैनेचेस्टर में धमाकेदार वापसी पर नजर होगी। वहीं, इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं। उनके निशाने पर वसीम अकरम का दमदार रिकॉर्ड होगा।
दरअसल, बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन सकते हैं। वह लिस्ट में फिलहाल तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड में 11 मैचों में 49 शिकार किए हैं। उन्हें फेहरिस्त में नंबर वन बनने के लिए सिर्फ 5 विकेट चाहिए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वसीम अकरम 14 मैचों में 53 विकेट के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे पायदान पर भारत के ईशांत शर्मा हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 51 विकेट लिए।
वहीं बुमराह इंग्लैंड में जारी सीरीज में अच्छी लय में दिखे हैं। वह दो मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने दो फाइफर लिए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने तीन मैचों 13 विकेट झटके हैं। हालांकि, बुमराह की मैनचेस्ट टेस्ट में उपलब्धता अभी तक निश्चित नहीं है। उन्हें चौथे मैच में वर्कलोड के चलते आराम देने की चर्चा हो रही है। उन्हें बर्मिंघम में भी आराम दिया गया था।