भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दो मैच गंवाकर टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। अभी तक खेले गए तीनों मैच के दौरान कुलदीप यादव के चयन को लेकर काफी सवाल उठे हैं क्योंकि अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है। उनकी जगह स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को मौका मिला है जो कि गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं कपिल देव ने कुलपीद यादव को लेकर उठ रहे सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर टीम की टेंसन को कम जरूर किया था। वहीं जडेजा ने 6 पारियों में महज तीन विकेट लिए हैं। हालांकि, वो बल्ले से कमाल दिखाने में कामयाब हुए हैं। कुलदीप को बाहर रखने के फैसले से कपिल देव भी असहमत दिखे। कपिल देव आईएएलएस से कहा कि, मौजूदा समीकरण में कुलदीप यादव का ना खेलना ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि भारतीय टीम अच्छा खेल रही है। तीसरे टेस्ट में कईयों को लगा कि वह खेलेंगे। लेकिन तेज गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।
पूर्व दिग्गज ने आगे कहा कि, इस समय कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में है। वह वनडे वर्ल्ड कप में काफी खतरनाक गेंदबाज रहे थे। वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खतरनाक गेंदबाजी की। उसे सही समय पर न खिलाना भारत के लिए भारी पड़ा है। हाल के मैचों में गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाज नाकाम रहे हैं।
पूर्व कप्तान ने कहा कि, आप कुलदीप या बुमराह जैसे खिलाड़ियों से 100 रन की उम्मीद नहीं कर सकते। मैंने हाल ही में कुलदीप से बात की और उसे फिट रहने के लिए बताया और जब भी मौका मिले तो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा। हम सभी उम्मीद कर सकते हैं कि अंतिम निर्णय कोच और कप्तान को लेना है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि कुलदीप यादव मौजूदा समय में देश के सबसे अच्छे और सीनियर स्पिनर हैं।