Sorting by

×

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में किया कमाल, पूरे किए 3800 रन

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेला गया पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्सन काफी अच्छा रहा। भारत ने पहली पारी में 557 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट पर 241 रन बनाए। इस मैच में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्सन बहुत अच्छा तो नहीं रहा, लेकिन उसे संतोष जनक जरूर कहा जा सकता है। 
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे और प्रैक्टिस के लिहाज से उनके लिे पहला टेस्ट अच्छा रहा। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपने अप्रोच में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन रन बनाने में सफल रहे। 
पहली पारी में यशस्वी ने 55 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद की मदद से 24 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और इस इनिंग में टी20 की तरह से बैटिंग करते हुए 60 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेल डाली। इस पारी में उन्होंने जिस इंटेट के साथ खेला उससे ये साफ हो गया कि उनका इरादा क्या है और वो आगे किस तरह से इंग्लैंड की धरती पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। यशस्वी की कोशिश थी कि वो शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी रहें और उसमें वो सफल भी रहे। 
इंग्लैंड की धरती पर यशस्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच का पहला अर्धशतक अपने करियर के 36 मैचों के बाद लगाया। यशस्वी ने अब तक अपने करियर में 37 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच में कुल 88 रन बनाए और इसकी मदद से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3800 रन भी पूरे किए। यशस्वी ने इस फॉर्मेट में अब तक 60.31 की औसत इतने रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 13 ही अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर इन मैचों में 265 रन रहा है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top