Sorting by

×

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेंगे करुण नायर! BCCI ने दिए संकेत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कुछ ही देर में होना वाला है। सात साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर के लिए ये एक भावुक पल है। 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए करुण को उस दौरान एक भी मौका नहीं मिला था और उसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब 2025 में फिर से इंग्लैंड में मौका मिला है और नायर का कहना है कि लाइफ फुल सर्कल में आ गई है। 
हेडिंग्ले टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें करुण नायर कहते हैं कि, मैं जिस जगह से बाहर हुआ था, वहीं से वापसी कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे मन में सिर्फ एक ही ख्याल था कि मुझे फिर से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। ऐसे में करुण के हेडिंग्ले टेस्ट में खेलने की उम्मीद दिख रही। बीसीसीआई ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें ये लिखा है कि करुण तैयार है। इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि करुण को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top