Sorting by

×

IND vs BAN: ICC इवेंट के बादशाह हैं मोहम्मद शमी,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के साथ भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बेहतरीन तालमेल है। यही कारण है की मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाज आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में बन गए हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला और भारतीय टीम के लिए मैच जीतने के दरवाजे खोल दिए। शमी ने जसप्रीत बुमराह की कमी खलने नहीं दी है जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। 
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और आखिर में कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिए। मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले के दौरान तीसरा विकेट लेते ही 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए। सबसे कम गेंदों में वे इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बने। इसके अलावा वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेदंबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जहीरखान को पछाड़ दिया है। जहीर खान ने 59 विकेट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में चटकाए थे। साथ ही शमी के विकेटों की संख्या अब वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में 60 हो चुकी है। 
शमी ने 10 ओवर गेंदबाजी की, कुल 53 रन देकर उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए। ये आईसीसी इवेंट में उनका पांचवां फाइव विकेट हॉल था। अभी तक कोई भी गेंदबाज 3 से ज्यादा बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर पाया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कितने खतरनाक हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top