बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी पारी में 14 रन बनाते ही रोहित ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में रोहित ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है जबकि विराट कोहली अब भी पहले स्थान पर हैं।
रोहित ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में 41 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वनडे फॉर्मेट में 11 हजार रन पूरा करने का कमाल किया। उन्होंने 261वें पारी में ये कमाल किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 11,000 रन 276 पारियों में पूरा किया था और अब रोहित शर्मा वनडे में दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने 222 पारियों में किया था।
साथ ही रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर आ गए और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर अब भी पहले नंबर पर हैं जबकि कुमार संगकार दूसरे जबकि विराट कोहली तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज भी बन गए।
1⃣1⃣,0⃣0⃣0⃣ ODI runs and counting for Rohit Sharma! 🙌🙌
He becomes the fourth Indian batter to achieve this feat! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#TeamIndia | #BANvIND | #ChampionsTrophy | @ImRo45 pic.twitter.com/j01YfhxPEH
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025