वॉर्सेस्टर में भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों में 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। ये अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे तेज शतक है।
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 24 गेंदों में पूरा किया और इसके बाद उन्होंने अपना शतक 52 गेंदों में लगाया। अपनी शतकीय पारी के दौरान वैभव के बल्ले से 8 छक्के और 10 चौके निकले। वैभव यूथ वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में वैभव 86 रन पर आउट हो गए थे। शतक से चूक गए थे, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने इस कसर को पूरा कर लिया और अपना शतक जड़ा। 14 वर्षी वैभव का यूथ वनडे मैचों में ये करियर का पहला शतक रहा। वैभव ने इस मैच में 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 13 चौके लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा।