Sorting by

×

IND U19 vs AUS U 19: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जलवा बिखेरने को तैयार वैभव सूर्यवंशी, इंडिया अंडर-19 टीम का हुआ ऐलान

आगामी सितंबर में इंडिया अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दौरे के लिए बीसीसीआई की जूनियर समिति ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। साथ ही आयुष म्हात्रे को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। 
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 14 साल वैभव सूर्यवंशी ने खूब वाहवाही लूटी थी। वैभव से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन करने वाले विहान मलहोत्रा को उपकप्तानी सौंपी गई है। बतौर विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह टीम में हैं। 
 ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top