भारत की मेजबानी में इसी साल सितंबर में शुरू हो रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के वार्मअप मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है। आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। ये वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
वार्मअप मैच 25 से 28 सितंबर के बीच खेले जाएंगे जबकि वर्ल्ड कप 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच पांच शहरों में खेला जाएगा वार्मअप मैचों के लिए चार वेन्यू को चुना गया है। टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी आठ टीमें दो-दो वार्मअप मैच खेलेंगी, हालांकि ऑस्ट्रेलिया को छूट है और वह एक ही मैच में हिस्सा लेगी।
भारतीय टीम का शेड्यूल
वहीं मेजबान भारत की बात है तो उसे अपना पहला वार्मअप मैच इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलना है। ये मैच 25 सितंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया दूसरा मैच 27 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। श्रीलंका ए और इंडिया ए भी वॉर्मअप मैचों में हिस्सा लेंगी। इंडिया-ए एक मैच खेलेगी तो श्रीलंका ए दो मैच खेलेगी। श्रीलंका ए बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं इंडिया ए 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी।
वहीं आईसीसी ने इन मैचों के लिए चार वेन्यू फाइनल किए हैं। इसमें बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है। इसके अलावा कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम के अलावा कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड भी है।
The warm-up fixtures of ICC Women’s Cricket World Cup 2025 are here 🙌#TeamIndia will face England and New Zealand in the two warm-up matches ahead of #CWC25 👌👌 pic.twitter.com/wqga0i0cQj
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 15, 2025