भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट ये लगातार दूसरी हार रही। इससे पहले टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी। वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है। भारत इस समय अंकतालिका में 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत ने दो मुकाबले जीते, जबकि इतने ही मैचों में उसे शिकस्त मिली। ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ पहले, जबकि इंग्लैंड 6 पॉइंट्स के साथ दूसे नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवीं पोजीशन पर है।
अंक तालिका में टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऐसे में अब भारत के लिए करो या मरो जैसी स्थिति होने वाली है। क्योंकि उसे अपने आने वाले मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस लय में है ऐसे में वे दोनों टॉप-2 में बने रहने की प्रबल दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अब तक एक भी मुकाबले गंवाए नहीं है। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के तीन में से कम से कम दो मैच जीतने ही होंगे।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
अगर भारत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को हराती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना मजबूत रहेगी। अगर भारत को इंग्लैंड से हार मिलती है तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को हराना जरूरी होगा। सात-सात लीग मैचों के फॉर्मेट में 8 अंक हासिल करने वाली टीम आमतौर पर सेमीफाइनल में पहुंचती हैं। अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है लेकिन इंग्लैंड और बांग्लादेश को हराती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, इंग्लैंड या श्रीलंका में से कोई एक टीम हरा दे।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीतती है तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। ऐसी हालात में न्यूजीलैड और साउथ अफ्रीका दोनों भारत को पछाड़ सकती हैं।