इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो गई है। इसमें भारत का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा और उसने इतिहास रच कर पहली बार इंग्लैंड को हराकर 3-2 से सीरीज अपने नाम की। वहीं अब आईसीसी ने अपनी महिला टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें भारत की शेफाली वर्मा को बड़ा फायदा हुआ है।
शेफाली वर्मा को पिछले साल टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और डब्ल्यूपीएल 2025 में प्रभावित किया जिसके कारण उनकी वापसी इंग्लैंड दौरे पर हुई। भारत को सीरीज जिताने में शेफाली वर्मा का योगदान अहम है। इसका फायदा भी शेफाली को मिला है और वह चार स्थान के फायदे से टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है। वह फिलहाल, 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सीरीज में शेफाली ने पांच मैचों में 176 रन 158.56 स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
साथ ही गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के नुकसान से तीसरे और एक स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड दूसरे स्थान पर आ गई हैं। जबकि टॉप पर सादिया इकबाल बरकरार हैं। लॉरेन बेल को हुए एक स्थान के नुकसान के कारण सोफी एकलेस्टन चौथे और उनकी साथी पांचवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान का नशरा संधू और ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वैरहम संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं।