आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में ओवल टेस्ट के हीरो रहे मोहम्मद सिराज को बड़ा फायदा हुआ है। सिराज ने 12 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। साथ ही यशस्वी जायसवाल टॉप 5 में आ गए हैं। सिराज इससे पहले टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग लिस्ट में 27वें स्थान पर थे। जबकि जायसवाल अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को 3 स्थान का नुकसान हुआ है, वह 14 से 17वें स्थान पर खिसक गए हैं।
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल किया था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत ने मैच 6 रनों से जीत लिया था। सिराज को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया। सिराज आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 674 रेटिंग के साथ 15वें नंबर पर है। उन्होंने लंबी छलांग लगाई है।
यशस्वी जायसवाल टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल
पांचवें टेस्ट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 3 पायदान ऊपर छलांग लगाई है। वह टॉप 5 में शामिल हो गए हैं, वह पहले 8वें नंबर पर थे और अब 792 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक एक स्थान ऊपर जाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज जो रूट के पास ही है।
Big changes near the top of the Test rankings following the epic fifth Test between England and India at The Oval 😲
Details 👇https://t.co/O2f86GzxYs
— ICC (@ICC) August 6, 2025