आईसीसी ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग के तहत इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपने हमवतन हैरी ब्रूक से बादशाहत छीन ली है। रूट फिर से नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 888 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाने के अलावा 40 रनों की पारी खेली थी। ब्रूक ने पिछले हफ्ते रूट को पछाड़ा था लेकिन लॉर्ड्स में खराब प्रदर्शन के बाद अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके 862 अंक हैं। वहीं न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं, कप्तान शुभमन गिल समेत तीन भारतीय बल्लेबाजों को घाटा झेलना पड़ा है। गिल तीन स्थान लुढ़ककर 9वें पर आ गए हैं। उनके 765 अंक हैं। गिल ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में कुल 22 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल (801) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (779) को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ। यशस्वी मैच में सिर्फ 13 रन बना सके। उनका दूसरी पारी में खाता नहीं खुला था। पंत ने पहली पारी में 74 रन जुटाए थे लेकिन दूसरी पारी में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को लॉर्ड्स में 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड पांच टेस्ट की सीरीज में 2-1 से आगे है।
नीतीश कुमार रेड्डी को फायदा
हालांकि, टीम इंडिया के नीतीश कुमार रेड्डी को फायदा हुआ है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से तो कोई खास योगदान देने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन गेंदबाजी में जरूर उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।
इस रैंकिंग में नीतीश कुमार रेड्डी ने सीधे 25 स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 65 रैंकिंग पॉइंट के साथ सीधे 62वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स भी अपने रैंकिंग में सुधार करने में कामयाब हुए हैं। वह ऑलराउंडर रैंकिंग में अब 14 स्थानों की छलांग के साथ संयुक्त रूप से 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
जबकि टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा अब भी पहले स्थान पर बरकरार हैं। जडेजा अभी 409 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक तीन टेस्ट मैचों में गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखाया है लेकिन बल्लेबाजी में जरूर कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से अभी तक चार अर्धशतकीय पारियां देखने को मिल चुकी हैं।