Sorting by

×

ICC Rankings: Smriti Mandhana को बड़ा झटका, एक स्थान का हुआ नुकसान, हरमनप्रीत कौर का हुआ फायदा

आईसीसी ने ताजा महिला रैंकिंग जारी कर दी है। इस मैच अपडेट में इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई वनडे सीरीज को भी शामिल किया गया है। वहीं भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है। मंधाना कुछ समय से महिला वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनी हुई थीं लेकिन अब उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह दूसरी पोजीशन पर आ गई हैं। उनकी रेटिंग 728 है। मंधाना की जगह अब टॉप पर इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर-ब्रंट काबिज हैं। 
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की लेकिन इसमें मंधाना का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्हें तीनों ही मैच में अच्छी शुरूआत मिली लेकिन वह उसे कायम नहीं रख पाई और तीन पारियों में 115 रन ही बनाए। वहीं दूसरी तरफ नैट सीवर-ब्रंट ने पहले दो मैचों में 62 रन बनाए लेकिन तीसरे मैच में 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस तरह उन्होंने सीरीज में 160 रन बनाए। ये पहली बार है जब सीवर-ब्रंट ने 2025 में टॉप रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले 32 वर्षीय पहली बार जुलाई 2023 में नंबर 1 बनी थीं। 
 
 इसके साथ ही भारतीय कप्तान हमनप्रीत कौर को भी फायदा हुआ है। हमनप्रीत का बल्ला इंग्लैंड दौरे पर ज्यादातर खामोश रहा लेकिन उन्होंने तीसरे वनडे मं तबाही मचाने का काम किया। हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसी की बदौलत उन्हें 10 स्थान के फायदे से 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं। जेमिमा रोड्रिग्स को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वह दो स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं। 
आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को तीनों कैटेगरी में फायदा हुआ है। बेलफास्ट में सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 67 रन बनाने के बाद प्रेंडरगैस्ट 12 स्थान की छलाग से वनडे बल्लेबाजोंकी रैंकिंग में 2वें स्थान पर पहुंच गई हैं,जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद वह वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top