Sorting by

×

ICC ODI Ranking में टीम इंडिया को बड़ा फायदा, विराट- अय्यर को शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है। फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। फाइनल में कप्तान रोहित ने 76 रनों की पारी खेली थी, लेकिन बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्हें नुकसान हुआ है। दूसरी ओर विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट 218 रन बनाए, जिसका उन्हें फायदा मिला है। 
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भी ODI रैंकिंग में पहले स्थान पर थी। उसके अब भी 122 ही अंक हैं और टीम इंडिया ने पहले स्थान को बरकरार रखा है। वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के 110 अंक हैं, उससे भारत बहुत आगे है, वहीं पाकिस्तान अब भी तीसरे स्थान पर कायम है, जिसके 106 अंक हैं। चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका विराजमान हैं। 
वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा हुआ है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 218 रन बनाए, जिससे वो अब एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित शर्मा को दो स्थान पर नुकसान हुआ है और वो अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित इस टूर्नामेंट में 180 रन ही बना पाए। अच्छी बात ये है कि शुभमन गिल अब भी वनडे में दुनिया के टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं। श्रेयस अय्यर भी एक स्थान के फायदे के साथ अब 8वें नंबर पर आ गए हैं। 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्म शमी और वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी की और दोनों ने कुल मिलाकर 18 विकेट चटकाए। वनडे के टॉप-10 गेंदबाजों में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है। कुलदीप यादव को तीन स्थान का नुकसान हुआ है, जिससे वो छठे पायदान पर आ गए हैं। शमी को तीन स्थान का फायदा हुआ और अब 11वें नंबर पर आ गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। वो 143 स्थान की छलांग लगाकर वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग के टॉप-100 में शामिल हो गए हैं।    
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top