Sorting by

×

GT vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स को आखिरकार जीत हुई नसीब, गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया

आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 33 रनों से अपने नाम किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। 
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। साई सुदर्शन 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। विलियम ने उन्हें आउट किया। कप्तान शुभमन गिल 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर ने 18 गेंद में 33 रन बनाए। 
शाहरुख और रदरफोर्ड के बीच चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी हुई। रदरफोर्ड ने 22 गेंद में 38 रन बनाए। अरशद एक और शाहरुख ने 29 गेंद में 57 रन की पारी खेली। कगिसो रबाडा ने 2 और साई किशोर एक रन बनाकर आउट हुए। राशिद 4 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए विलियम ने तीन, आवेश और आयूष ने 2-2 विकेट झटके। 
इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बनाए। एडन मार्करम 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। साई किशोर ने उन्हें पवेलियन भेजा। मिचेल मार्श 64 गेंद में 117 रन बनाकर आउट हुए। अरशद ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। मार्श ने अपनी पारी में 10 चौके और आठ छक्के लगाए। निकोलस पूरन 27 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पंत ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। गुजरात की ओर से अरशद, साई किशोर ने 1-1 विकेट झटका। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top