गुरुवार से दलील ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन दो प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन का तो दूसरा सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन का। टूर्नामेंट में कई बड़ी नाम दिखने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। कई गुमनाम और युवा प्रतिभाएं भी अपना कौशल दिखाने के लिए बेकरार हैं। इन सबके बीच क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लगी जिसके बाद वह बीसीसीआई पर भड़के हुए हैं।
बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करने का फैसला किया है। ये बात फैंस के गले नहीं उतर रही। दलीप ट्रॉफी देश के सबसे अहम तीन घरेलू प्रतियोगिताओं में से एक है। बाकी दो हैं- रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी।
दलीप ट्रॉफी के पहले और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैचों में भारतीय क्रिकेट के कुछ बड़े नाम भई दिखने वाले हैं। मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। पहला क्वार्टर फाइनल नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच है तो दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच है। शमी ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी उनकी टीम में हैं। रियान पराग, यश धुल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रजत पाटीदार और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं।
In an era where even the smallest tennis ball tournaments are streamed live, it’s outrageous that BCCI doesn’t broadcast the Duleep Trophy, a premier first-class tournament that kicks off India’s domestic season. Truly awful.
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) August 28, 2025