आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु से होगा दोनों टीमों ने इस मैच के लिए कमर कस ली है। सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा विकल्प है। जहां चेन्नई अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में छठी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी तो दूसरी तरफ 16 साल से खिताब के लिए तरस रही आरसीबी इस बार अपनी ख्वाहिश पूरी करना चाहेगी।
आंकड़ों में CSK का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें गत चैंपियन सीएसके ने 20 मैच जीते हैं। जबकि आरसीबी की टीम 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भी सीएसके का पलड़ा भारी है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में एक गेंद से बाजी पलट सकती है, इसलिए इस फॉर्मेट में ये कहना कठिन होता है कि कौन सी टीम मुकाबले को जीत सकती है।
RCB से कोहली करेंगे ओपनिंग?
आरसीबी के पास दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली क्या इस सीजन में भी फाफ डुप्लेसिस के साथ ओपनिंग करने आएंगे। पिछले सीजन इनकी ओपनिंग जोड़ी काफी हिट रही थी और इसकी संभावना प्रबल है कि कोली और डुप्लेसिस की जोड़ी ही आरसीबी के लिए पारी का आगाज करेगी। मध्यक्रम में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से कैमरून ग्रीन को भी ट्रेड किया था।
CSK में कॉन्वे की जगह रचिन करेंगे ओपनिंग?
सीएसके टीम इस बार अपने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। लेकिन चेन्नई ने आईपीएल 2024 नीलामी में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र को टीम में शामिल किया है। जिससे उम्मीद है कि टीम कॉन्वे की जगह रचिन से ओपनिंग कराएगी। वहीं श्रीलंका के मथीशा पथिराना भी चोटिल हैं जिस कारण मुस्ताफिजुर रहमान को मौका मिल सकता है।
CSK और RCB की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।