Sorting by

×

Champions Trophy 2025: विवाद के बाद पीसीबी ने सुधारी गलती, पाकिस्तान में लहरा रहा भारतीय तिरंगा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले एक भारतीय झंडे को लेकर पीसीबी ने एक विवाद खड़ा किया था। कराची के नेशनल स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं था। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है। भले ही टीम इंडिया के मैच दुबई में हैं, लेकिन भारत का झंडा भी वहां होना चाहिए था। भले भूल कहें या जानबूझकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा किया हो, लेकिन इस पर विवाद शुरू हुआ तो कुछ ही दिनों बाद बोर्ड ने इसमें सुधार किया है। अब भारतीय झंडा भी पाकिस्तान में लहराएगा। पीसीबी ने अब कराची में भारतीय झंडा भी लगाया है। 

 सोशल मीडिया पर कराची के नेशनल स्टेडियम की कुछ तस्वीरें और वीडियोज वायरल हुई थीं। इनमें भारत का झंडा नहीं था, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे बाकी सभी देशों का झंडा था। हालांकि, अब नई तस्वीरों में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के झंडे को अन्य भाग लेने वाले देशों के साथ रखा गया है। 

वहीं भारतीय टीम की जर्सी पर भी दुबई में खेलने के बावजूद होस्ट नेशन यानी पाकिस्तान का नाम लिखा है। हालांकि, अभी भी स्टेडियम के ऊपर भारत का झंडा नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। ऐसे में स्टेडियम के अंदर ये झंडा लगाया गया है। 

वहीं IANS ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि, जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं, जिन स्थालों पर मुकाबले खेले जाएंगे।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top