आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट फैंस के अब रोमांच अपने चरम पर पहुँचने वाला है। आज यानी 4 फरवरी से नॉकआउट मैचों की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी और आईसीसी ने नॉकआउट मैचों के लिए इस बार क्या नियम बनाए हैं।
जानिए आज का मैच रद्द होने पर क्या होगा?
बारिश और ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक अलग ही रिश्ता रहा है। पिछले दो सत्र में टीम के 3 मैच बारिश में धुल गए थे। वहीं, इस बार भी बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया का एक मैच नहीं खेला जा सका था। फैंस के मन में ऐसे में ये डर बना हुआ है कि सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ होता है तो कौन सी टीम को नुकसान होगा। आईसीसी ने इस बार दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। लेकिन खेल को तय दिन पर ही खत्म करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रोका जाएगा।
तो वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के तहत नतीजा निकालने के लिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे। ग्रुप स्टेज में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 20 ओवर ही खेलने होते हैं। लेकिन रिजर्व डे पर भी मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें, भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही थी। ऐसे में मुकाबले का नतीजा नहीं निकलने पर भारत फाइनल खेलेगा।
सेमीफाइनल में हारी टीम को कितना मिलेगा इनाम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि तय की गई है। साल 2017 के मुकाबले यह 53 फीसदी ज्यादा है। जो टीम टू्र्नामेंट जीतेगी उसको 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपये) और उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.78 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। ये तो हुई विजेता और उप विजेता की बात जो टीम सेमीफाइनल में हारेगी उसको आईसीसी 560,000 डॉलर यानी तकरीबन 4.89 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
दोनों टीम
संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
संभावित ऑस्ट्रेलिया टीम
ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन