Sorting by

×

Champions Trophy 2025: दुबई में तैयार हुई खास पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें किसे मिलेगा फायदा?

19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का मेजबान देश पाकिस्तान है लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

गुरुवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 मार्च को मैदान पर उतरेगी। जबकि भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी। बता दें कि, टीम इंडिया अपने तीनों ग्रुप स्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इसके अलावा इस मैदान पर पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई की पिच को नए सिरे से तैयार किया गया। वहीं दुबई की पिच कैसी होगी ये अभी तक का सबसे बड़ा सवाल है। क्या इस पिच पर बल्लेबाजी आसानी होगी या फिर गेंदबाज अपना कहर बरपाएंगे? चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहेगा? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर तेज गेदंबाज काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन इस बार संभवत: हालात बदले नजर आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस नई पिच पर स्पिनरों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी। खासकर, उन स्पिनरों के खिलाप जो तेज गति से गेंद डालते हैं। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड में 5 स्पिन गेंदबाजों का चयन किया है। जिसमें रविंद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। अब सवाल है कि इन 5 स्पिन गेंदबाजों में किस-किस को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? भारतीय प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है। इसके अलावा तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव हो सकते हैं।  

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top