Sorting by

×

BCCI की सख्ती का हुआ बड़ा असर, बाहर से खाना मंगा कर खा रहे हैं Virat Kohli- Video

भारतीय टीम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ बोर्ड यानी बीसीसीआई की तरफ से की गई सख्ती धरातल पर दिखने लगी है। दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशा निर्देश जारी कीए है। बीसीसीआई की नई यात्रा नीति के मुताबिक खिलाड़ियों के परिवार वाले साथ नहीं जाएंगे। नियम के अनुसार दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी रहेगी, जिसके कारण खिलाड़ी अब अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। रविवार को प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद विराट कोहली के हाथ में पैक्ड खाना देखने को मिला, जिसने सबको चौंका दिया।
 बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1.3 से हार के बाद बीसीसीआी ने सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली टीम के लोकल मैनेजर से करीब 15 मिनट तक बात करते हुए नजर आए। जब वह टीम बस में जाने के लिए लौटे तो उनके हाथ में खाने का बैग था। 
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में करेगी। जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी, जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहर कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होगा। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को है लिहाजा ये दौरान तीन हफ्ते से कम समय का ही है जिसमें बीसीसीआई खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा।  
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top