Sorting by

×

AUS vs SA: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 432 रन का लक्ष्य, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिन में तारे दिखा दिए। कंगारू टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे में दो विकेट के नुकसान पर 431 रन बटोरे। ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया महज चार रनों से अपने सबसे बड़े टोटल को पीछे छोड़ने से चूक गया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में शतक जमाए।
 
बता दें कि, इतिहास में पहली बार किसी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों ने सेंचुरी ठोकी हैं। इससे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने किया। 
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मैके के स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनकर हेड और मार्श ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 35वें ओव में हेड के रूपमें लगा, जो स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने। इस दौरान हेड ने 17 चौके और पांच छक्के लगाए। मार्श को सेनुरन मुथुसामी ने 37वें ओवर में रिकेल्टन के हाथों लपकाया। 
मार्श के जाने के बाद ग्रीन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पहला वनडे शतक जड़ा। ग्रीन ने वन डाउन आने के बाद 55 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए। उन्होंने 47 गेंदों में शतक लगाया। ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे आगे ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 2023 में नीदरलैंड के सामने 40 गेंदों में शतक जड़ा। ग्रीन ने एलेक्स केरी के साथ तीसरे विकेट के लिए 164 रनों की अटूट साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचाया। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top