इस बार दलीप ट्रॉफी में एक के बाद एक करके कई रिकॉर्ड बन रहे हैं साथ ही कई खिलाड़ी इतिहास भी रच रहे हैं। वहीं अब इस लिस्ट में आकिब नबी का नाम भी जुड़ गया है। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 गेंदों पर 4 विकेट अपने नाम करके इतिहास रच दिया है। आकिब ने हैट्रिक पूरी कर दिग्गज कपिल देव के क्लब में एंट्री कर ली है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ञफ एक्सीलेंस ग्रांउड पर खेले जा रहे नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने नाम 4 विकेट किए।
आकिब ने ये 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर ईस्ट जोन की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होने सूरज जायसवाल को 10 रन पर आउट कर विकेटकीपर कन्हैया वधावन को कैच कराया। फिर मनीषी को 0 पर एलबीडब्ल्यू किया और मुख्तार हुसैन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया।
वहीं पारी की शुरुआत में आकिब नबी ने अच्छी तरह जमे हुए विराट सिंह को 69 रन पर ही आउट कर दिया। आखिर में अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को महज 1 रन पर पवेलियन भेजकर पूर्वी क्षेत्र की पहली पारी का अंत किया। अपने पांच विकेट पूरे करते हुए नबी कपिल देव और साईराज बहुतुले के बाद दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
जहां कपिल देव ने 1978/79 सीजन के दौरान दिल्ली के फिरोजशाह कोटला (वर्तमान में अरुण जेटली स्टेडियम) में उत्तर क्षेत्र के लिए पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। इसी तरह, साईराज बहुतुले ने 2000-01 सीजन में पुणे के नेहरू स्टेडियम में पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ पूर्व क्षेत्र के लिए खेलते हुए इस उपलब्धि की बराबरी की थी। नबी ने ईस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में 10.1 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन रखे और 28 रन देकर पांच विकेट लिए।
कौन हैं आकिब नबी?
दरअसल, आकिब नबी ने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 3,999 गेंदें फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने 1,991 रन दिए हैं और 22.12 की बेहतरीन औसत से 90 विकेट झटके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/53 है। जबकि मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/74 है जो लंबे स्पेल के दौरान उनके दबदबे को दर्शाता है।