सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 पर संकट के बादल और ज्यादा मंडराने लगे हैं। अब इस टूर्नामेंट के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है। बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।
दरअसल, टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बोर्ड ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब 6 देशों के इसटूर्नामेंट के शुरू होने में दो महीने से भी कम दिन बचे हैं। हालांकि, ACC ने पुष्टि की है कि बैठक योजना के अनुसार होगी, लेकिन भारत और श्रीलंका की अनुपस्थिति इस टूर्नामेंट के फ्यूचर को खतरे में डाल रही है।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। 5 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो सकती है। लेकिन इससे पहले 24 जुलाई को ढाका में होने वाली ACC की मीटिंग में बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट के हिस्सा न लेने से इस टूर्नामेंट के होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीसीसीआई ने एसीसी की मीटिंग ढाका में होने पर आपत्ति जताई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी वर्तमान में ACC के अध्यक्ष हैं।
बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत के बांग्लादेश दौरे को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के लिए मना लिया था। ये दौरान अगस्त में होने वाला था, लेकिन एसीसी ने अपनी बैठक ढाका में आयोजित कर दिया, जिससे बीसीसीआई खुश नहीं है, क्योंकि बांग्लादेश के राजनीतिक हालात इस समय सही नहीं हैं।
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई की चुप्पी के कारण प्रायोजक और प्रसारणकर्ता असमंजस में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुआ है, जिसके तहत पाकिस्तान किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारतसे किसी दूसरे देश में मैच खेलेगा। ये जानने के लिए कि क्या भारत अभी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की योजना बना रहा है? ACC ने बीसीसीआई से औपचारिक रूप से पूछताछ की है।
BCCI ने क्या कहा?
वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने एसीसी को अपने अधिकारियों को ढाका भेजने से मना कर दिया है। एसीसी द्वारा ढाका में ये अहम बैटक आयोजित करना सही नहीं है क्योंकि बांग्लादेश के राजनीतिक हालात इस समय ठीक नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर एशिया कप स्थगित होता है तो बीसीसीआई एक दूसरी सीरीज आयोजित करने पर विचार कर रहा है। एशिया कप का आयोजन 5 सितंबर से यूएई में होने की संभावना है।