Sorting by

×

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी त्रिकोणीय सीरीज की बनाई योजना, इन तीनों देशों के बीच खेली जाएगी

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार खींचतान के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच क्रिकेट संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। भारत में पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार करने के लिए कई कदम उठाए गए और क्रिकेट में दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों को पूरी तरह से बंद करने की मांग भी की जा रही है। इसी के साथ सितंबर में होने वाले एशिया कप पर भी सवालिया निशान लग गया है। एशिया क्रिकेट परिषद (ACC) ने अभी तक टूर्नामेंट पर कोई फैसला नहीं लिया है जिसकी मेजबानी इस बार भारत के पास है। 
वहीं इन सब के बावजूद भारत ने एशिया कप 2025 से खुद को बाहर नहीं निकाला है। हालांकि, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि पाकिस्तान के साथ सभी संबंध खत्म करने के संकेत के तौर पर भारत एशिया कप से बाहर निकल जाएगा। लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात को खारिज कर दिया और अभी तक इस पर कोई फैसाला नहीं लिया गया है। 
फिलहाल, एशिया कप 2025 अभी भी अधर में लटका हुआ है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज की योजना बनाई जा रही है। इस सीरीज को हकीकत बनाने के लिए इन देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है। 
बता दें कि, अफगानिस्तान अगस्त में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाला है। अब इस सीजी में यूएई को भी शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। जिससे ये सीरीज त्रिकोणीय सीरीज बन जाएगी। साथ ही ये भी बताते चलें कि, यूएई 2024 एसीसी मेम्स प्रीमियर कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों में से एक है। 
वहीं पाकिस्तान के भारत आने से इनकार करने के बाद इस सीरीज को पूरी तरह से यूएई में भी आयोजित किया जा सकता है। अगर इसे यूएई में आयोजित किया जाता है तो त्रिकोणीय सीरीज भी वहां खेली जा सकती है। इसलिए त्रिकोणीय सीरीज पाकिस्तान के लिए एक तरह से बूस्टर का काम करेगी जिसे ने 2012 के बाद से एशिया कप नहीं जीता है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top