एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं। लेकिन उससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया की जर्सी पर नया स्पॉन्सर कौन होगा? क्योंकि हाल ही में फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 ने बीसीसीआई के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। बता दें कि, देश में नए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के लागू होने के बाद रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लग गया। जिस कारण ड्रीम 11 को पीछे हटना पड़ा।
Dream 11 ने 2023 से 2026 तक बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये का करार किया था। जबकि आईपीएल और टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप को मिला दिया जाए तो ड्रीम 11 और My11Circle ने लगभग 1000 करोड़ का योगदान दिया है। लेकिन अब ऑनलाइनल गेमिंग बिल आने के कारण से बीसीसीआई ने इसके साथ अपना करार खत्म कर दिया है। बीसीसीआई अब ड्रीम 11 के रिप्लेसमेंट की तलाश में है।
इंडिया टुडे के अनुसार, 28 अगस्त को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की आपात बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की। बैठक में संभावित नए स्पॉन्सर्स पर चर्चा हुई। लेकिन ये तय नहीं हुआ कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतना समय नहीं है कि किसी के साथ डील फाइनल की जाए।
वहीं जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Toyota और एक फिनटेक स्टार्ट-अप ने भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप में रुचि दिखाई है लेकिन अभी तक आधिकारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बीसीसीआई भी इस मामले को बड़े नजरिए से देख रहा है। एशिया कप के लिए जल्दबाजी में कोई छोटा डील करने की बजाय बोर्ड चाहता है कि लॉन्ग टर्म डील हो जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहे।
फिलहाल, कहा जा रहा है कि, एशिया कप के दौरान टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी में मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया की जर्सी पर सिर्फ देश का ही नाम लिखा हुआ दिख सकता है।