आगामी एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। ये टूर्नामेंट में अगले महीने 2025 एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच ये टूर्नामेंट अबू धाबी और दुब में खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है।
कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2025 एशिया कप से बाहर रह सकते हैं। वह अब अक्टूबर में खेली जाने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप में खेल सकते हैं। जबकि बुमराह पर फैसला उनकी फिटनेस टेस्ट के बाद लिया जाएगा।
साथ ही कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव अभी रिहैब में हैं। वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।