Sorting by

×

Asia Cup नहीं खेलने पर आया BCCI का बयान, जानें भारत खेलेगा या नहीं?

टीम इंडिया इस साल एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भाग नहीं लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ इसी तरह के दावे सामने आए हैं, लेकिन अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने खुद इन दावों को खारिज करते हुए बयान दिया है। दरअसल, सैकिया ने कहा कि, ये खबर बिल्कुल झूठ है और एशिया कप में भाग लेने के संदर्भ में कोई बैठक तक नहीं हुई है इस पर फैसला तो दूर की बात है। 
न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि, आज सुबह से ये खबर हमारे संज्ञान में आई है कि बीसीसीआई ने एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में भारतीय टीम को ना भेजने का फैसला लिया है। ये दोनों टूर्नामेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत आते हैं। अभी तक की बात करें तो कि ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। 
देवजीत सैकिया ने आगे कहा कि एशिया कप में भाग लेने या ना लेने पर चर्चा तक नहीं हुई है और ना ही ACC इवेंट्स को लेकर कोई फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का पूरा ध्यान अभी आईपीएल टूर्नामेंट और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर है। 
इस साल 17वां एशिया कप खेला जाएगा, जिसके मेजबान देश का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग लेंगी, जिनमें नाम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और यूएई हैं। दूसरी ओर महिला इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 की मेजबानी श्रीलंका करने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन 2023 में हुआ था, जब फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 31 रनों से हराकर खिताब जीता था। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top