भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने प्राइम फॉर्म में हैं। कोहली ने आईपीएल 2024 का समापन टॉप स्कोरर के तौर पर किया और सबसे ज्यादा 741 रन बनाए। टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि कोहली अपने इस फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखे।
हालांकि, कोहली का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। जिस कारण वो इस स्थिति में पूरा जोर लगाएंगे कि वो टीम के काम आएं और उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकले। कोहली के नाम पर वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन बिना डक पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी उनके नाम पर ही है।
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर हैं और कमाल की बात ये है कि उन्होंने जितने भी टी20 वर्ल्ड कप खेला है उसमें एक बार भी डक पर यानी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए हैं। वो इस टूर्नामेंट में डक पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। कोहली ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अब तक 27 मैच खेले हैं और इनकी 25 पारियों में वो एक बार भी डक आउट नहीं हुए हैं। कोहली ने इस मैचों में सबसे ज्यादा 1141 रन बनाए हैं।
इस टूर्नामेंट में डक पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एबी डिविलियर्स दूसरे स्थान पर हैं और उनके नाम पर 717 रन हैं तो वहीं शोएब मलिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जो बिना शून्य पर आउट हुए 646 रन बना चुके हैं। इस लिस्ट में 617 रन के साथ मार्टिन गप्टिल चौथे नंबर पर हैं जबकि युवराज सिंह 593 रन के साथ 5वें स्थान पर हैं। केविन पीटरसन लिस्ट में छठे नंबर पर 580 रन के साथ मौजूद हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में बिना डक आउट हुए सबसे ज्यादा रन
1141 रन- विराट कोहली
717 रन- एबी डिविलियर्स
646 रन- शोएब मलिक
617 रन- मार्टिन गप्टिल
593 रन- युवराज सिंह
580 रन- केविन पीटरसन
विराट कोहली 27 इंटरनेशनल रन के करीब
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली के पास 27,000 इंटरनेशनल रन पूरा करने का बेहतरीन मौका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने अब तक खेले 522 मैचों की 580 पारियों में 26733 रन बनाए हैं और टी20 वर्ल्ड कप में अगर वो 267 रन बना लेते हैं तो इस आंकड़े को छू लेंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं कोहली से पहले ये कमाल सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग कर चुके हैं।