Sorting by

×

IPL प्लेऑफ से बाहर होने के बाद MS Dhoni का बयान, कहा- ‘इज्जत की डिमांड नहीं कर सकते, उसे कमाना पड़ता है’

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में अपना छठी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाई। टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर सकी और आरसीबी के हाथों 27 रन से हार गई। इसके बाद से एमएस धोनी ने एक इंटरव्यू में लीडरशिप पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि आप इज्जत की डिमांड नहीं कर सकते हैं। सम्मान आपको हमेशा कमाना पड़ता है। 
वहीं धोनी ने दुबई आई 103.8 यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में लीडरशिप को लेकर कहा कि, अहम बात ये है कि आप जिन लोगों के साथ काम कर रहे हैं या जिनका नेतृत्व कर रहे हैं, उनसे आप सम्मान की डिमांड नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आदेश नहीं दे सकते हैं। आपको ये सम्मान कमाना पड़ता है। अगर मैं  किसी कुर्सी पर बैठा हूं तो सिर्फ उसपर बैठने भर से ही मुझे इज्जत मिल जाएगी, ऐसा नहीं है। लोगों का आप पर यकीन होना जरूरी है और उसी से आपको इज्जत मिलती है। 
एमएस धोनी ने आगे कहा कि, आपको उदाहरण देकर खुद को लोगों के सामने साबित करना होता है। सफलता के वक्त तो आप बता सकते हैं कि हमें ये करना चाहिए लेकिन जब खराब या मुश्किल वक्त आता है तो वो मौका होता है, जब आपके बर्ताव या व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। वही समय होता है, जब आप उन लोगों की इज्जत हासिल करते हैं, जिनका आप नेतृत्व कर रहे हैं। 
बता दें कि, आईपीएल 2024 में बीते 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में हार के साथ सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गई थीं। इस मुकाबले में भी धोनी टीम को जीत की दहलीज तक ले  गए थे। उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ठोके थे। चेन्नई की इस हार के बाद से ही फैंस को इस बात का इंतजार है कि धोनी अपने आईपीएल करियर को लेकर क्या फैसला लेते हैं। क्या वो आगे भी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे या ये उनका आखिरी सीजन था। लेकिन इस मामले में उन्होंने अभी भी अपनी चुप्पी साध रखी है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top