Sorting by

×

IPL 2024: कौन हैं अंगकृष रघुवंशी? अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद अब आईपीएल में मचाई गदर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा मुकाबला जीत लिया। इस मैच में केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में जोरदार अर्धशतक लगाकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने 54 रनों की दमदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही अपनी पहली आईपीएल पारी में अर्धशतक लगाने वाले वह सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। 
दिल्ली के खिलाफ अंगकृष ने सख्त रुख अख्तियार किया। उन्होंने मात्र 27 गेंदों में 54 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और तीन छक्के ठोके। वह कोलकाता के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 18 वर्ष 303 दिन की उम्र में ये कारनामा किया। इससे पहले शुभमन गिल ने 18 वर्ष 237 दिन की आयु में चेन्नई के खिलाफ पचासा लगाया था। अंगकृष को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे ने ईशांत शर्मा के हाथों कैच कराया। उनकी इसी पारी के दम पर कोलकाता ने 272 रन का स्कोर तैयार किया। 
कौन हैं अंगकृष? 
 दाएं हाथ के बल्लेबाज दिल्ली के रहने वाले हैं। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वह भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टूर्नामेंट की 6 पारियों में उन्होंने 278 रन बनाए थे। हालांकि, फाइनल मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह चौथे बल्लेबाज थे। 
महज 11 साल की उम्र में वह मुंबई चले गए थे। यहां उन्हें अभिषेक नायर का कोच के रूप में सानिध्य मिला। कुछ समय बाद वह पूरी तरह से मुंबई में शिफ्ट हो गए। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आक्रामक पारी खेलने के बाद अपने कोच पर बात की उन्होंने कहा कि, अभिषेक नायर मेरे गुरु हैं, जिस तरह से उन्होंने मुझे अभ्यास कराया, कठिन परिस्थितियों में रखा जो कि मेरे अनुभव के लिए पार्यप्ता था जब मैंने अपनी पहली पारी खेली थी। मैं जो खाता हूं, अभ्यास करता हूं, काम करता हूं और हर जगह वह मेरी मदद करते हैं। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top