Sorting by

×

बतौर कप्तान Harmanpreet Kaur का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल, चार पांच साल और खेल सकती है : Jhulan Goswami

भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि महिला वनडे विश्व कप और दो डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने वाली हरमनप्रीत कौर की कप्तानी का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है और वह अगले चार पांच साल और खेल सकती है।
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप जीता लेकिन इससे पहले वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को डब्ल्यूपीएल खिताब दिला चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: Ankita Bhandari के माता-पिता से मिले CM Dhami, बोले- बेटी को Justice दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

 

मुंबई की गेंदबाजी कोच और मेंटोर झूलन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ उसने भारतीय क्रिकेट और मुंबई इंडियंस के लिये जो किया है , वह अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में कोई उसका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह विश्व कप विजेता पहली भारतीय महिला कप्तान है और दो डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी भी जीत चुकी है। उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी जीतेगी।’’ झूलन ने यह भी कहा कि विश्व कप जीतने के बाद उनके , मिताली राज, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा जैसे पूर्व क्रिकेटरों के साथ जश्न मनाना पहले से सोचा हुआ नहीं था।

इसे भी पढ़ें: बेला बनी मेरिनेरा, रूस का झंडा लगाना भी काम नहीं आया, बीच समुंदर अमेरिका ने कैसे चलाया मिशन ‘धुरंधर’

 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि उस समय हमने कुछ बात की। बस जज्बात उमड़ रहे थे। मैं हरमन, स्मृति (मंधाना) और पूरी टीम को इसके लिये धन्यवाद देती हूं। यह पहले से तय नहीं था। हम प्रसारण से जुड़े थे और प्रोड्यूसर ने कहा कि जब टीम दर्शकों को धन्यवाद दे रही है तो हम एक या दो सवाल पूछ सकते हैं। लेकिन ये लड़कियां जिस तरह से हमारे पास आई और जश्न मनाया, मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट या किसी अन्य खेल ने इस तरह का कुछ कभी देखा है।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top