Sorting by

×

MCG pitch row: दो दिन में खत्म हुआ एशेज, क्यूरेटर ने मानी गलती, आर्थिक नुकसान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट का अंत जिस तरह महज दो दिन में हुआ, उसने खुद पिच क्यूरेटर मैट पेज को भी हैरानी में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस बहुप्रतीक्षित एशेज मुकाबले में पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए और कुल 142 ओवर में 36 विकेट निकल गए, जिससे मैच समय से काफी पहले समाप्त हो गया।
बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत दर्ज की। लेकिन इस जीत से ज्यादा चर्चा पिच को लेकर हुई, जिस पर दोनों टीमों के कप्तानों ने भी असंतोष जताया।
मैच के बाद एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने स्वीकार किया कि वह खुद इस नतीजे से चौंक गए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बार पिच पर करीब 10 मिलीमीटर घास छोड़ी थी, जबकि पिछले साल भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट में यह करीब 7 मिलीमीटर थी। उनका मकसद गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बनाना था, लेकिन नतीजा उम्मीद के उलट निकला।
गौरतलब है कि इस मैच के जल्दी खत्म होने से आयोजकों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा, क्योंकि तीसरे दिन के सभी टिकट पहले ही बिक चुके थे। वहीं दोनों टीमों के कप्तानों ने भी माना कि पिच सीम गेंदबाजों के लिए जरूरत से ज्यादा मददगार रही।
मैट पेज ने कहा कि वह इस नतीजे की जिम्मेदारी लेते हैं और इससे सीख लेकर आगे बेहतर संतुलन बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि एमसीजी जैसी पिच पर अगर सीम मूवमेंट नहीं हो तो खेल बेहद सपाट हो जाता है, जैसा 2017 की एशेज में देखने को मिला था, जब अलिस्टेयर कुक ने दोहरा शतक जड़ा था और मुकाबला ड्रॉ रहा था।
मौजूद जानकारी के अनुसार, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पिच को लेकर अंतिम राय बनेगी। फिलहाल क्यूरेटर ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने की पूरी कोशिश की जाएगी और टेस्ट क्रिकेट की गरिमा बनी रहेगी।
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top