आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। अब एमएस धोनी सीएसके के कप्तान नहीं होंगे बल्कि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि, एमएस धोनी ने कैप्टेंसी छोड़ दी है। धोनी ने पिछले सीजन चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल खिताब दिलाया था।
धोनी ने सीएसके को पांच बार आईपीएल तो जिताया ही इसके साथ उन्होंने टीम को पांच बार फाइनल में भी जगह दिलाई। माही एकलौते कप्तान हैं जो 10 आईपीएल फाइनल खेले हैं, उनकी कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनी है। जबकि 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाया है।
एमएस धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड
धोनी की कप्तानी में CSK ने 226 मैच खेलेMSD की कप्तानी में CSK ने 133 मैच जीते, 91 में हार झेली।माही की कप्तानी में जीत प्रतिशत 59.38 फीसदी रहा।
धोनी ने बतौर कप्तान 4660 रन बनाए।बतौर कप्तान धोनी के बल्ले से 22 अर्धशतक निकलेबतौर कप्तान धोनी ने 218 छक्के और 320 चौके भी लगाए हैं।
OFFICIAL STATEMENT: MS Dhoni hands over captaincy to Ruturaj Gaikwad. #WhistlePodu #Yellove
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024
वहीं नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो, आईपीएल शुरू होने से पहले कप्तानों का फोटोशूट होता है। इस शूट में धोनी की जगह गायकवाड़ पहुंचे। ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी चेन्नई के लिए महज 3 ही सीजन खेले हैं। उन्होंने 2020 में डेब्यू किया था और पहले सीजन में वो सिर्फ 6 ही मैच खेल पाए थे। लेकिन 2021 में उन्हें पूरा मौका मिला और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया। गायकवाड़ ने एक शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 635 रन बनाए। 2022 में उन्होंने 368 रन बनाए लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने 16 मैचों में 590 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया। अबतक उन्होंने आईपीएल में कुल 52 मैच खेले हैं और 39 से ज्यादा की औसत से 1797 रन ठोके हैं।