19 अक्तूबर को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखेंगे। ये सीरीज रोहित के करियर के लिहाज से बेहद अहम है। क्योंकि 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं, इसी पर उनका आगे का क्रिकेटिंग फ्यूचर और मिशन वर्ल्ड कप 2027 निर्भर करेगा।
लेकिन इस सीरीज में एक चीज जो अलग दिखेगी, वो होगा रोहित का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन। रोहित ने अपना वजन घटाया है और वह काफी स्लिम नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच और रोहित शर्मा के करीबी मित्र अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा के ट्रॉसफॉर्मेशन में अहम भूमिका निभा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले नायर ने बताया कि रोहित का ये सभी शंकाओं को अनुशासन और कड़ी मेहनत से खारिज करने के लिए था, ताकि वे हेल्दी, फीस्ट और फिट रहें।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अपनी फिटनेस में बेहतरीन बदलाव किया है। हिटमैन ने अपने वजन को काफी घटाया है। इसके लिए उन्होंने डाइट प्लान अपनाया। इसमें कम कार्बोहाइड्रेट और हाई प्रोटीन वाले संतुलित, न्यूट्रिंट रिच डाइट पर ध्यान दिया।
अभिषेक नायर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, उनके बारे में बहुत सारी बातें हुईं, वजन बढ़ने की और कुछ तस्वीरें भी एयरपोर्ट पर आईं। तो ये सब इसे बदलने के बारे में था और कई मायनों में हेल्दी, फास्ट और फिट रहने के किए हैं।