भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा किया। मैच के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस दौरान वह हर्षित राणा को ट्रोल करने वालों पर भड़के और इसे उन्होंने शर्मनाक बताया। बता दें कि, साधारण प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में लगातार मौके मिलने के कारण हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।
इस दौरान गंभीर ने कहा कि, ये थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को व्यक्तिगत रूप से निशाना बना रहे हैं। हर्षित के पिता पूर्व चेयरमैन नहीं हैं। ये सही नहीं है कि आप किसी व्यक्ति को निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग ठीक नहीं है और उनका माइंडसेट सोचिए। किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा, ये सुनिश्चित करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी कि भारतीय क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन करे।
गंभीर ने आगे कहा कि, अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ मत कहिए। अगर आप चाहें तो मुझे निशाना बनाइए। मैं इसे संभाल सकता हूं लेकिन उस बच्चे को अकेला छोड़ दीजिए और ये भी युवा सितारों के लिए एक जैसा है।
फिलहाल बता दें कि, हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। 23 वर्षीय हर्षित के इंटरनेशनल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है। उन्होंने 2 टेस्ट, 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। टी20 में उनकी इकॉनमी 10 से ज्यादा की है, इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।