वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की प्रथा को तोड़ दिया है। दरअसल, धोनी सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी टीम के सबसे नए खिलाड़ी को सौंपते थे फिर चाहे उसने डेब्यू किया हो या नहीं। धोनी की इस प्रथा को विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा ने चलाया लेकिन गिल ने इस प्रथा को तोड़ दिया। बता दें कि, सीरीज जीतने के बाद गिल ने सबसे पहले ट्रॉफी प्लेयर ऑफ द सीरीज रवींद्र जडेजा के हाथों में पकड़ाई। बाद में एन जगदीशन को ट्रॉफी थमाई गई और उनके साथ टीम ने जीत का जश्न मनाया।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सेलिब्रेशन का वीडियो अपने X हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में शुभमन गिल बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला से ट्रॉफी लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि गिल पहले जडेजा को ये ट्रॉफी सौंपते हैं जडेजा इस टीमके उपकप्तान भी हैं। जडेजा ट्रॉफी को हवा में उठाते हैं और फिर बाद में सबसे नए खिलाड़ी को सौंपते हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और कप्तानशुभमन गिल के शतकों के दम पर 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। जायसवाल ने इस दौरान 175 रन बनाए जबकि गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारत ने उन्हें फॉलोऑन दिया। हालांकि, दूसरी पारी में मेहमान टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाते हुए 390 रन बोर्ड पर लगाए और भारत को 121 रन का टारगेट दिया। इस स्कोर को टीम इंडिया ने केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट रहते हासिल कर लिया औरसीरीज पर कब्जा भी जमाया।
That winning feeling 🤗#TeamIndia Captain Shubman Gill receives the @IDFCFirstBank Trophy from BCCI Vice President Mr. Rajeev Shukla 🏆👏#INDvWI | @ShuklaRajiv | @ShubmanGill pic.twitter.com/z92EYl7ed7
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025