Sorting by

×

आप जानते हैं आउट है लेकिन… जसप्रीत बुमराह की बात स्टंप माइक में हुई कैद, जानें क्या है पूरा मामला?

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट सीरीज में अपना गुस्सा स्टंप माइक पर जाहिर किया। दरअसल, ये मामला उस समय का है जब वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल 94 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उस दौरान वह एक बेहद नजदीकी एलबीडब्ल्यू कॉल से बच गए। इसको लेकर बुमराह ने अंपायर से जो कुछ कहा वह स्टंप माइक में कैद हो गया। 
बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 173/2 का स्कोर बना लिया था जिसमें कैंपबेल और शाई होप के बीच 138 रनों की बेहतरीन साझेदारी रही। वहीं चौथे दिन भारत का पहला लक्ष्य इस साझेदारी को तोड़ना और कैंपबेल को आउट करना था लेकिन कैंपबेल को जडेजा ने अपना शिकार काफी देरी से बनाया। 
वहीं वेस्टइंडीज की पारी के एक ओवर में बुमराह ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो नीची थी और कैंपबेल के पैड पर जा लगी। पूरा भारतीय दल जोरदार अपील करने लगा लेकिन मैदान अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने डीआरएस का सहारा लिया। 
अल्ट्राएज पर गेंद के बल्ले और पैड दोनों के पास से गुजरने पर हल्का सा स्पाइक दिखा, लेकिन ये साफ नहीं हुआ कि पहले कौन सा हिस्सा लगा। तीसरे अंपायर ने इसे इनसाइड एज माना और ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। 
जिस पर फैसले से नाखुश होकर बुमराह कहने लगे कि आप जानते हैं कि ये आउट है लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती। उनकी ये बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई। इसके तीन ओवर बाद ही कैंपबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। हालांकि, जडेजा ने 115 रन के निजी स्कोर पर कैंपबेल को अपना शिकार बनाया। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top