Sorting by

×

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रविवार, 12 अक्तूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जहां भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने जीता हुआ मुकाबला गंवाया था। हालांकि, इससे पहले भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत हुई है, उसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराया है।

 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन स्कुट।

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top