शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट पर 318 रन बनाए। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 173, जबकि कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। साई सुदर्शन ने भी 87 रन की पारी खेली लेकिन आखिर में वो जोमेल वारिकन के शिकार बन गए। जायसवाल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। जबकि वारिकन ने दो विकेट झटके।
वहीं इससे पहले कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसका जायसवाल ने पूरा फायदा उठाया। पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर बनाने से चूकने वाले जायसवाल दूसरे मौके को भुनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। वह 253 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुदर्शन हालांकि अपना टेस्ट शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 165 गेंद का सामना करते हुए 87 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल हैं।
दिल का खेल समाप्त होने के समय जायसवाल के साथ कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय कप्तान ने सतर्कता बरती और अभी तक उन्होंने 68 गेंद का सामना करके तीन चौके लगाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े हैं। केएल राहुल (38) का सात भाग्य ने नहीं दिया। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की सुबह के सत्र में सिर्फ एक गेंद टर्न और बाउंस हुई और उन्होंने राहुल को पवेलियन भेजने का काम किया।