भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये ऐलान टी20 और वनडे सीरीज के लिए किया गया है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं। जबकि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं गिल अब टेस्ट के बाद वनडे के कप्तान भी बनाए गए हैं जबकि टी20 क्रिकेट में वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।