श्रीलंका ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को भी चकमा दे दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड या फिर श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट ने अपने एक अहम खिलाड़ी को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बैन होने से बचा लिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि धाकड़ ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी लीग मैचों से बाहर हो सकते थे, लेकिन श्रीलंका ने एक ऐसी चाल चली कि उनको अब टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से कोई नहीं रोक पाएगा।
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 18 मार्च को खेला गया। इस मैच के दौरान श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने अंपायर को गाली दे दी। इसकी जानकारी टीम के कप्तान कुसल मेंडिस और टीम मैनेजमेंट को मिली। इसके बाद जो हुआ, वह एक सोची-समझी रणनीति थी, जिसके चलते हसरंगा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बचाया गया।
हसरंगा कप्तान और श्रीलंका की टीम जानती थी कि अंपायर को गाली देने के लिए उन पर बैन लगेगा, क्योंकि वे पहले ही दो टी20 मैचों का बैन झेल चुके थे। उनके खाते में पहले से ही 5 डेमेरिट पॉइंट थे। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद उनको कम से कम 3 डेमेरिट पॉइंट और मिलने की आशंका थी। ऐसा होता ही उनके खाते में चार सस्पेंशन पॉइंट होते और ऐसे में उनको दो टेस्ट या फिर 4 व्हाइट बॉल मैचों से सस्पेंड किया जाता।