Sorting by

×

बिग बैश लीग 2025 में Babar Azam को मिलती है IPL के अनकैप्ड खिलाड़ी से भी कम सैलरी

14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया की लीग बिग बैश लीग 2025-26 का आगाज होगा। इस लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। बिग बैश लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम भी खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग के शुरू होने से पहले प्लेयर ड्राफ्ट होता है लेकिन प्री साइनंग ड्राफ्ट के तहत सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन इस लीग में बाबर आजम की सैलरी जानकर हर कोई हैरान है। 
दरअसल, बिग बैश लीग में बाबर आजम की सैलरी आईपीएल के अनकैप्ड खिलाड़ी से भी कम है। बीबीएल में खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में बांटा जाता है। इसके मुताबिक ही खिलाड़ियों की सैलरी तय होती है। प्लेटिनम कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी और ब्रॉन्ज कैटेगरी वाले खिलाड़ी को सबसे कम सैलरी मिलती है। 
प्लेटिनम- 4,20,000 यूएस डॉलर
गोल्ड- 300,000 यूएस डॉलर
सिल्वर- 200,000 यूएस डॉलर
ब्रॉन्ज- 1,00,000 तक यूएस डॉलर
बीबीएल में बाबर आजम को प्लेटिनम कैटेगी में साइन किया गया है। इसलिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को ये लीग खेलने के लिए 4,20,000 यूएस डॉलर तक मिल सकते हैं भारतीय रुपये के अनुसार उन्हें 3.68 करोड़ रुपये के बराबर है। 
वहीं आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने खूब बेहतरीन बल्लेबाजी की। इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था जो कि बीबीएल में प्लेटिनम खिलाड़ियों को मिलने वाली सैलरी से भी ज्यादा है। अभी तक प्रियांश आर्या को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 
शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top