Sorting by

×

हमारी क्रिकेट हवा में चल रही है… पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपनी ही टीम को लताड़ा

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर उसके ही दिग्गज सवाल उठने लगे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने टीम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। लतीफ ने एशिया कप से पहले भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं को लेकर चिंता जताई। उन्होंने खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि टीम की रणनीति में सुधार की जरूरत है।

दरअसल, राशिद लतीफ का ये बयान हाल ही में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद आया, जहां टीम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसे टीमों से मैच हार चुकी है। इस पर उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन टीम की रणनीति और फोकस कमजोर नजर आया।

लतीफ ने कहा कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के लिए भारत की मजबूत टीम के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा। एशिया कप हो जाए बस। बता दें कि, पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस कारण से भारत पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैदान पर भी मैच नहीं खेलना चाहता है। हाल ही में वर्ल्ड लीजेंड्स ऑफ क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था। उसे बहिष्कार कर दिया था। ऐसे में 14 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मैच पर भी संकट मंडा रहा है।

वहीं राशिद लतीफ ने न्यूज एजेंसी एएनआईएस से बात करते हुए कहा कि हमारी क्रिकेट इस समय हवा में चल रही है, कोई ठोक दिशा नहीं दिखा रही। हमारा कप्तान अच्छा होगा, लेकिन तीनों फॉर्मेट को संभालना आसान नहीं होता लेकिन हम सही फैसला तक नहीं ले रहे हैं। ऐसा मैंने गौर किया। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top