आखिरकार, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से बराबर कर दिया है। इस दौरान ओवल के केनिंग्टन में खेला गया टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। 2-2 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही, लेकिन इसे टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत ही समझा जाना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड को पहले मैच में बड़ी जीत मिली थी, लेकिन भारत ने अगला ही मैच जीतकर दमदार वापसी की थी। हालांकि, लॉर्ड्स में भारत को हार मिली थी, लेकिन मैनेचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था।
चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में कहर बरपाया। दोनों पारियों में उनकी गेंदबाजी ही इस मैच में टीम इंडिया के लिए जीत का वरदान साबित हुई। पूरी जान लगाकार मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की। उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने दिया। इस मैच में भारत तीन ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। ऐसे में तीनों को मैनेज करना कप्तान शुभमन गिल के लिए भी चुनौती थी, लेकिन गिल ने अच्छी कप्तानी थी। शुभमन गिल उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए हैं जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं हारे।
इंग्लैंड की टीम के कप्तान ओली पोप ने बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन बना सकी। उधर, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 247 रनों तक पहुंची। महज 23 रनों की बढ़त इंग्लैंड को मिल पाई, जबकि शुरुआत इंग्लैंड की बहुत अच्छी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की और 396 रन बना दिए। इस तरह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था। इस विशाल लक्ष्य के करीब इंग्लैंड की टीम पहुंच तो गई लेकिन 6 रनों के करीबी अंतर से मैच को गंवा बैठी। ऐसी ही करीबी हार इंडिया को लॉर्ड्स में मिली थी। इस तरह सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही।
Describe the victory at the Oval in one word ✍️
Scorecard ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MDpE2ND15C
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025