ओवल में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ रही। वहीं ओवल के मैदान पर टीम इंडिया की जीत में सिराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इतिहास रच दिया है। सिराज ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड में एक अनोखा शतक पूरा किया जिससे वह ये करिश्मा करने वाले भारत के 7वें तेज गेंदबाज बन गए हैं।
सिराज का ‘शतक‘
दरअसल, मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर खेलते हुए विकेटों का शतक पूरा किया है। उन्होंने जैक क्राउली का विकेट झटक कर ये कारनामा अपने नाम किया है। ओवल के मैदान पर खेलागया टेस्ट मैच भारत से बाहर उनका 27वां टेस् रहा, जिसमें उन्होंने 100 विकेटों की उपलब्धि नाम की। वहीं वह कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बाद विदेशी धरती पर 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए।
भारत से बाहर सिराज का टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन रहा है। दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट खेले हैं और 33 बल्लेबाजों को आउट किया है। इंग्लैंड में उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में उनके नाम 42 विकेट लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने चार मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
वहीं भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। महान स्पिनर ने अपने 18 साल के करियर में विदेशी धरती पर 69 टेस्ट मैच खेले और 269 बल्लेबाजों को आउट किया। उनके बाद कपिल देव आते हैं, जिन्होंने 66 टेस्ट मैचों में 215 विकेट झटके। जहीर खान विदेशों में भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 54 टेस्ट में 207 विकेट लिए।