अगर इंग्लैंड को जरूरत पड़ी तो ओवल टेस्ट के पांचवें दिन ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोटिल होने के बावजूद मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दरअसल, क्रिस वोक्स को पहले दिन कंधे में चोट लग गई थी। तब से वह मैदान पर नहीं उतरे हैं, लेकिन अगर इंग्लैंड को बाकी बचे 35 रन का पीछा करते हुए सीरीज जीतने के लिए उनकी जरूरत पड़ी तो वह 11वें नंबर पर खेलने उतर सकते हैं। फिलहाल, इंग्लैंड के अब भी चार विकेट शेष हैं।