Sorting by

×

IND vs ENG: मोहम्मद सिराज की ये गलती टीम इंडिया को ना पड़ जाए भारी, कैच तो पकड़ा लेकिन…

द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जद्दोजहद करते हुए दिख रहे हैं। इस बीच सिराज एक बहुत ही बड़ी गलती कर बैठे जो बाद में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।

दरअसल, मामला 35वें ओवर का है। ये ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद कृष्णा ने बाउंसर की। ब्रूक ने पुल पर टॉप-एज मारा। प्रसिद्ध गेंद के ऊपर जाते ही जश्न मनाने लगे। लॉन्ग लेग पर सिराज थोड़ा पीछे हटे और उन्होंने कैच पकड़ लिया। लेकिन कैच लेने के बाद वह एक कदम पीछे हट गए और उनका पैर बाउंड्री कुशन से टकरा गया।

संतुलन बिगड़ता देख वह बाउंड्री के अंदर ही घुस गए। मियां सिराज को भी यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने ये क्या कर दिया। पूरी टीम इंडिया निराश हो गई। जबकि इंग्लैंड के खाते में 6 रन और जुड़ गए। ब्रूक ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 35वें ओवर में 16 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।

हैरी ब्रूक को जब ये जीवनदान मिला, तब वह 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। फिलहाल, भारत के लिए ये स्थिति करो या मरो जैसी है। क्योंकि अगर वह इस सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करना चाहते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना होगा। 

शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top